बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज कल काफी सुर्ख़ियों में है। हाल ही में रिलीज़ हुई अभिनेत्री की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। साथ ही फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
विवादों के बीच फंसने के बाद भी फिल्म ने दो दिन में ही वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। ऐसे अब अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी एक अपडेट आ रहा है।
कृति और शाहिद की जोड़ी
अभिनेत्री कृति जल्द ही रोमांटिक अनटाइटल्ड फिल्म में नज़र आने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी की शाहिद कपूर भी मुख्य भुमका में है। पहली बार बड़े पर्दें पर दर्शकों को कृति और शाहिद की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है।
इस दिन होगी रिलीज
शाहिद कपूर की लास्ट फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। ऐसे में अब उनकी रोमांटिक फिल्म भी रिलीज़ होने जा रही है। कृति और शाहीद की ये फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अपने ट्वीटर हैंडल से दी। उन्होंने ट्वीट का लिखा कैलेंडर में इस लव स्टोरी की तारिख मार्क कर दो, 7 दिसंबर 2023।’
फिल्म का पोस्टर हुआ था जारी
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस अनटाइटल फिल्म को डायरेक्ट अमित जोशी और आराधना साह द्वारा किया गया है। तो वहीं फिल्म का प्रोडक्शन मैड्डॉक, जियो स्टूडियो और ‘जरा हटके जरा बचके’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया गया है। रिलीज़ डेट से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें शाहिद और कृति बाइक पर बैठे हुए थे।