Entertainment : Adipurush: डायलॉग 'सीता भारत की बेटी है' पर नेपाल में हुआ हंगामा, ट्वीट कर मेयर बालेन ने दी वार्निंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Adipurush: डायलॉग ‘सीता भारत की बेटी है’ पर नेपाल में हुआ हंगामा, ट्वीट कर मेयर बालेन ने दी वार्निंग

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ADIPURUSH4

बहुप्रतीक्षित  प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज 16जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे है। ऐसे में  फिल्म के प्रति नेपाल में हंगामा मच गया है। फिल्म को  नेपाल में बन करने की मांग उठ रही है।

ऐसे में फिल्म नेपाल में आदिपुरुष की रिलीज़ डेट को चेंज किया जा सकता है। चलिए जानते है किस कारण से नेपाल में फिल्म का विरोध हो रहा है।

आदिपुरुष को लेकर नेपाल में मचा बवाल

गुरुवार को काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फिल्म में से एक लाइन पर निराशा जताई है। फिल्म में  सीता को भारत की बेटी के रूप में दर्शाया गया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने  ट्वीट के लिखा की माँ सीता नेपाल की बेटी के रूप में मानी जाती  है।

उन्होंने निर्माताओं के को चेतावनी  देते हुए कहा की आपके पास तीन दिन का वक्त है इस लाइन को बदलने का। अगर निर्माता चाहते है की फिल्म नेपाल में रिलीज़ हो तो इस लाइन को बदल दें। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों को बैन करने की भी मांग की है।

मेयर ने किया ट्वीट 

सोशल मीडिया पर मेयर बालेन ने ट्वीट करते हुए  फिल्म के प्रति अपना विरोध जाहिर किया है। उन्होंने लिखा ‘ जा तक साउथ की फिल्म  ‘आदिपुरुष’ में ‘सीता भारत की बेटी है’ को नेपाल के साथ भारत में भी गलत बताया जाए।

अगर ऐसा नहीं होता है तो काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी में कोई भी हिंदी फिल्म को रिलीज़ होने की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी। इसके सही करने के लिए तीन दिन का समय है। माँ सीता की जय हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल सेंसर बोर्ड ने सीता वाले डायलॉग को हटा कर फिल्म को पास कर दिया है। फिल्म का डायलॉग ‘सीता भारत की बेटी हैं हटा दिया गया है।

फिल्म के मुख्य किरदार

आपको बता दें कि ओम राउत  ने फिल्म आदिपुरुष’ का निर्देशन किया है। प्रभास ने फिल्म में राम का किरदार निभाया है। कृति सेनन ने माँ सीता का  रोल निभाया हैं। वहीं सैफ अली खान रावण के और सनी सिंह ने लक्ष्मण के किरदार में नज़र आए। हनुमान के रोल  देवदत्त नागे ने किया हैं।

Share This Article