प्रदेश में लव जिहाद के तनाव के बीच लव जिहाद का झूठा संदेश प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने के प्रयासों को चंपावत पुलिस ने नाकाम किया है। शुरुआती जांच में पाया गया कि एक 15 साल के बच्चे की ओर से संदेश को कई ग्रुप में फैलाया गया है।
सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश वायरल
बता दें सोमवार शाम को नेपाल सीमा से लगे चंपावत जनपद से 51 किमी दूर तल्लादेश क्षेत्र में लव जिहाद का संदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। फ़ोन पर हो रहे वायरल संदेश में नाम के एक हिस्से को बदल कर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है ।
झूठे संदेश में एक धर्म विशेष के बुजुर्ग व्यक्ति पर दूसरे धर्म की किशोरी से शादी का जिक्र किया गया है। संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र को मामले की जानकारी हुई तो संदेश की पड़ताल की गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस और खुफिया तंत्र की जांच में संदेश झूठा पाया गया। जानकारी के मुताबिक एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में संदेश को आगे बढ़ाने में तल्लादेश के 15 साल के एक बच्चे का नाम सामने आ रहा है। इस बच्चे तक संदेश कहां से पहुंचा पुलिस इसकी में जुट गई है।