Roorkee News Today: तमंचे के बल पर बदमाशों ने की घर में डेढ़ लाख की लूट

Roorkee news today: तमंचे के बल पर बदमाशों ने की घर में डेढ़ लाख की लूट, बुजुर्ग घायल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CHORI IN ROORKEE

रूड़की में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहा है। ताजा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर का है। देर रात तीन हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की नगदी समेत जेवर लेकर फरार हो गए।

तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक संदेश मकान मालिक ने बताया की वह अपने कमरे में बैठे हुए थे। तभी उनकी मां के चीखने की आवाज आई। आवाज सुन कर वो अपनी मां के कमरे की ओर दौड़े। वहां बदमाश ने उनकी मां को घेरा हुआ था। लूट के दौरान बदमाशों ने उनकी मां के सिर पर तमंचा मारा। उनकी मां के सिर से खून निकल रहा था। इतना ही नहीं कमरे में खड़े छोटे बच्चे के सिर पर भी तमंचा लगा दिया।

स्थानीय लोगों ने कोतवाली में किया जमकर हंगामा

संदेश ने बताया की मां के सिर से खून खून आता देख बदमाश भयभीत होकर नगदी ओर कुछ जेवर लेकर फरार हो गए। जैसे ही वो बाहर निकले उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही गंगनहर कोतवाली पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।