Rikhnikhal में खत्म नहीं हो रहा बाघ का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर किया घायल

Rikhnikhal में खत्म नहीं हो रहा बाघ का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर किया घायल

Yogita Bisht
2 Min Read
tiger
file/concept

Rikhnikhal में बाघ का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद भी टीम बाघ को पकड़ने में असफल है। गुरुवार की सुबह यहां बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया है।

Rikhnikhal में बाघ ने बुजुर्ग पर किया हमला

Rikhnikhal के अंतर्गत क्षेत्रों में बाघ का आतंक में कोई कमी नहीं आई है। यहां गुरुवार की सुबह बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल बुजुर्ग को रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर उनका ईलाज चल रहा है।

Rikhnikhal में कई दिनों से फैला है बाघ का आतंक

Rikhnikhal प्रखंड के अंदर आने वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से बाघ का आतंक छाया हुआ है। लोग बाघ के डर के कारण कहीं भी आने-जाने में डर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह गाड़ियो पुल से करीब एक किलोमीटर आगे बाघ ने ग्राम सिरोगाड में बुजुर्ग मनवर सिंह पर हमला कर दिया।

तीन मिनट तक जिदंगी के लिए बाघ से लड़े मनवर सिंह

जिस वक्त बाघ ने मनवर सिंह पर हमला किया वो अपने घर से पड़ोस में ही दूसरे घर में जा रहे थे। तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करने पर पहले तो वो थोड़ा घबरा गए।

लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत कर हाथ में पकड़ी कुदाल से बाघ पर वार कर दिया। करीब तीन मिनट तक उनके और बाघ के बीच गुत्थमगुत्थी हुई। जिसके बाद लोगों के शोर को सुनकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।