Uttarakhand : चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
VIDEO BANANA PADA BHARI चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा भारी

हरिद्वार के रुड़की में दो युवकों को चलती कार में स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान किया है। इसके साथ ही उनकी कार को भी सीज कर लिया गया है।

चलती कार में स्टंट कर वीडियो बनाना पड़ा भारी

वीडियो गरुवार का बताया जा रहा है। इकबालपुर लाठरदेवा मार्ग पर एक युवक चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बना रहा था। जबकि दूसरा युवक खिड़की पर लटका हुआ था। दोनों युवकों ने अपनी जान खतरे में डालकर स्टंट कर वीडियो वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

युवकों का चालान कर गाडी की सीज

पुलिस ने वीडियो में युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई पर दोनों युवक माफी मांगने लगे ओर आगे से इस तरह की हरकत न करने की बात कही। जानकारी के अनुसार एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि युवक की पहचान शाहरुख निवासी लाठरदेवा और शाकिर निवासी रसूलपुर झबरेड़ा के रूप में हुई है। युवकों का चालान कर स्टंट में इस्तेमाल होने वाली कार को भी सीज किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।