Sports : GT Vs CSK Final: आज के मैच में हो सकती है बारिश, आईपीएल का फाइनल रद होने पर किसको मिलेगी ट्रॉफी? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GT vs CSK Final: आज के मैच में हो सकती है बारिश, आईपीएल का फाइनल रद होने पर किसको मिलेगी ट्रॉफी?

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
csk vs gt_

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।  दोनों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन बहुत सारे दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग का समापन हो रहा हैं।

जहां से हुई थी शुरुआत वहीं से हो रहा अंत

2019 के बाद इस सीजन के आईपीएल में दर्शकों को आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट देखने को मिला। इस सीजन की शुरुआत चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले से हुई थी। पहला मैच अहमदाबाद में ही खेला गया था। आईपीएल 2023 का आखिरी मुकाबला भी CSK और GT के बीच ही हो रहा है। आज का ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। तो वहीं टॉस शाम 7:00 बजे।

आज के इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है। बता दें की क्वालीफ़ायर-2 में  गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच 45  मिनट लेट शुरू हुआ था। मैच आठ बजे शुरू हुआ था। आज भी बारिश होने का खतरा बना हुआ है। चलिए जानते है की अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो कौन बनेगा चैंपियन।

 फाइनल के लिए है कोई रिजर्व डे ?

पिछले साल IPL फाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया था। लेकिन इस सीजन प्लेऑफ शेड्यूल के मुताबिक फाइनल के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा गया है। इसलिए इस सीजन का विजेता निर्धारित दिन पर ही तय होगा। 

मैच पूरा करने के लिए कट ऑफ टाइम

यदि मैच बारिश या किसी वजह से निर्धारित समय पर नहीं होता है तो उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट दिए जाते है। आज का मुकाबला अगर शाम 7:30 बजे शुरू होगा तो पांच ओवर का मैच खेलने के लिए रात 11.56 तक कट ऑफ टाइम  होगा।

अगर मैच आठ बजे शुरू होता है तो  रात के 12:26 तक  कट ऑफ टाइम होगा। इसका मतलब इस समय तक टीमों के बीच पांच पांच ओवर का मैच कराने का इंतज़ार किया जाएगा। 

बारिश से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर अपने पूरे ओवर खेल लेती है तो मैच का रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार होगा। जिसमें दूसरी टीम भी पांच ओवर खेलेगी।

दूसरी टीम के पांच ओवर खेलना के बाद अगर बारिश हो जाती है तो डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से विजेता घोषित किया जाएगा। अगर टीम पांच ओवर भी नहीं खेल पाई। साथ ही बारिश कट ऑफ टाइम को भी पार कर देती है तो कुछ नियम है जो प्रयोग में आएंगे।

सुपर ओवर से होगा फैसला

ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर कराए जाएंगे। सुपर ओवर सें ही सीजन का विजेता चुना जाएगा। यदि सुपर ओवर समय की वजह से या फिर किसी और कारण से नहीं हों पाता।

तो पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर गुजरात 20 अंकों के साथ सबसे ऊपर थी। तो वहीं चेन्नई के 17 अंक थे। ऐसे में बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो गुजरात टाइटंस इस सीजन की विजेता बन जाएगी।

अहमदाबाद में मौसम का हाल

देश के ज्यादातर हिस्सों में काफी दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में ये आईपीएल सीजन के फाइनल मुकाबले को भी प्रभावित कर सकता है।मौसम विभाग ने बताया की अहमदाबाद में आज अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है।लेकिन मैच के समय बादल छाए होंगे।

ऐसे में मैच के शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा मैच में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाएगा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक आज बारिश होने की काफी संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार बारिश दो घटें तक होने की उम्मीद है।

Share This Article