RBI: 2000 के Note Band, इस तारीख तक बैंक में जमा हो सकते हैं

2000 रुपए के note band, RBI का फैसला, इस तारीख तक बैंक में जमा करा सकते हैं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
2000 ruppes ban

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपए के note band करने का फैसला लिया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि अब 2000 रुपए की नई नोट नहीं छापी जाएगी। रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए मूल्य वर्ग के नोट जारी करना बंद कर दें।

Note bandi के बाद जारी हुए थे 2000 के नोट

मोदी सरकार ने notebandi के बाद 2000 रुपए के नोट जारी किए थे। दावा किया था गया था इससे काला धन रोकने में मदद मिलेगी। हालांकि बाद में ये नीति कारगर नहीं हुई और 2000 नोट के सर्कुलेशन धीरे धीरे कम होेने लगे। तभी से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि जल्द ही इस नोट को बंद किया जा सकता है।

बाजार में मौजूद नोट वैध रहेंगे

रिजर्व बैंक ने 2000 के note band करने का आदेश दिया है हालांकि ये भी साफ किया है कि बाजार में मौजूद 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से वैध हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि नए नोट नहीं छापे जाएंगे।

वहीं रिजर्व बैंक ने कहा है कि जिनके भी पास 2000 रुपए के नोट हैं वो इन्हे 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करा सकते हैं।

चिप लगी नोट की आई थी खबर

2000 रुपए के नोट को लेकर मीडिया में कई खबरें आईं। कुछ न्यूज चैनलों ने दावा किया था कि इन नोटों में मोदी सरकार चिप लगा रही है। इस चिप की मदद से इन नोटों को कहीं से भी ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं।

Share This Article