Big News : पिथौरागढ़ तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिथौरागढ़ तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट

Yogita Bisht
2 Min Read
murder-khulasa

पिथौरागढ़ में हुए तिहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई थी। लकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में आरोपी ने तीन नहीं बल्कि चार हत्याएं की थी।

पिथौरागढ़ तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़ आया सामने

पिथौरागढ़ में कल हुए तिहरे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे से मामले में नया मोड़ आ गया है। गंगोलीहाट तहसील के बुरसुम गांव में हुआ तिहरे हत्याकांड में आरोपी ने सिर्फ तीन लोगों की ही नहीं बल्कि चार लोगों की हत्या की थी।

आरोपी ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट

पिथौरागढ़ तिहरे हत्याकांड में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या भी की थी। अपने दूसरे मकान में हत्यारोपी ने पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने मकान को बाहर से ताला लगा दिया। ताला लगाने के बाद आरोपी फरार हो गया।

रात नौ बजे हुआ पत्नी की मौत का खुलासा

शुक्रवार रात करीब नौ बजे इस बात का खुलासा हुआ। आरोपी ने शुक्रवार की सुबह अपनी ताई , ताई की बहू और बेटी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी चंदा देवी को डरा धमका कर अपने साथ ले गया था।

जिसके बाद पुलिस शाम तक उसको पत्नी के साथ फरार होने की आशंका के साथ ढूंढ रही थी। लेकिन घटनास्थल से करीब बीस मीटर की दूरी पर ही हत्यारोपी के दूसरे मकान में उसकी पत्नी का शव मिला। जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।

आरोपी अब भी फरार

आरोपी की पत्नी का शव मिलने के बाद तिहरा हत्याकांड अब चार हत्याओं वाला हो गया है। आरोपी के पत्नी के शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि आरोपी अब भी फरार है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।