Uttarakhand : हरिद्वार: व्यापारी की मां घर से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लापता, पुलिस ने सुलझायी गुत्थी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार: व्यापारी की मां घर से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लापता, पुलिस ने सुलझायी गुत्थी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
hatya ka khulasa

हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की बुजुर्ग मां के मामले में हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर लिया है। सामने आया है कि व्यापारी के घर पर पुताई का काम करने वाले एक युवक ने बुजुर्ग को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था।

जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल की मां सुनीता मंगल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस टीम ने स्पेशल टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच शुरू करने के बाद कुछ सबूत पुलिस टीम के हाथ आए थे।

घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

एसएसपी ने बताया कि महिला के घर में कुछ समय पहले वसीम नाम का युवक पुताई का काम करने आया था। वसीम ने घर में रखे आभूषण चोरी कर लिए थे। जिसके बाद बुजुर्ग को वसीम पर शक हो गया।

बाबा के पास ले जाने के बहाने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

आरोपी वसीम ने जेल जाने के डर से षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया। आरोपी ने बुजुर्ग को झांसे में फंसा लिया। आरोपी ने बुजुर्ग को कहा कि घर में किसने चोरी की है। इसकी जानकारी बुजुर्ग को एक बाबा दे सकते हैं। वसीम ने बाबा को अपनी जान पहचान का बताया और बुजुर्ग को अपने साथ ले गया।

आरोपी बुजुर्ग के साथ पथरी रोह पल के पास ले गया। जहां उसने बुजुर्ग से पूजा की बात कहकर पहने हुए आभूषण भी उतरवा दिए। जैसे ही बुजुर्ग पूजा करने लगी। आरोपी ने बुजुर्ग को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।