राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम cm dhami

मंगलवार शाम वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का निधन हो गया। सीएम धामी उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

सीएम धामी ने दी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि

सीएम पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने डोभालवाला स्थिति उनके आवास पर पहुंचे। सीएम धामी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पृथक उत्तराखण्ड के निर्माण में योगदान को सदैव रखा जाएगा याद

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। सीएम ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड के निर्माण में श्रीमती सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। सीएम धामी के साथ ही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि दी।

Cm dhami

मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का निधन मंगलवार शाम को हुआ। शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी लंबे समय से बीमार चल रहीं थी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।