Uttarakhand : भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में हनुमान चालीसा का पाठ, कहा, विचारधारा की है लड़ाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में हनुमान चालीसा का पाठ, कहा, विचारधारा की है लड़ाई

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
BUDDHI SUDDHI YAGYA

देहरादून में स्थित कांग्रेस भवन में भाजपा की बुद्धि- शुद्धि के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ साथ कई पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद थे।

माहरा ने बताया विचारधारा की लड़ाई

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्ति विशेष या दल से नहीं बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है। करन माहरा ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस मुख्यालय में बवाल करने का आरोप लगते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। माहरा ने कहा की लोकतंत्र में बहुदलीय प्रणाली होती है। विचारधाराओं में मतभेद होना स्वाभाविक है।

बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय के घेराव की कड़ी निंदा की

लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक ओर भड़काऊ पोस्ट बजरंग दल ने कांग्रेस पार्टी के लिए किए हैं। वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आगे माहरा ने कहा बजरंग दल के लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। उसकी जितना निंदा क जाए उतनी कम है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।