Sports : GT Vs DC: अहमदाबाद में गुजरात से भिड़ेगा दिल्ली, जनिए मौसम और पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GT vs DC: अहमदाबाद में गुजरात से भिड़ेगा दिल्ली, जनिए मौसम और पिच का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
GT

आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की  गुजरात टाइटंस और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन गुजरात काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी पास है।

बता दें की GT ने अब तक आठ मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली है। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त GT सबसे ऊपर है।

दिल्ली  कैपिटल्स की ख़राब फॉर्म

इस सीजन दिल्ली  कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेल लिए है। जिसमें से टीम को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली है। तो वहीं छह मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा । इस वक्त DC पॉइंट्स टेबल पर नौ वें स्थान पर है। इस मुकाबले में दिल्ली जीत के जज्बें से मैदान में उतरेगी। GT को हराकर वो दो पॉइंट्स अर्जित करना चाहेगी। अगर दिल्ली ये मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हों जाएगी।

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

आज का ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। यहा के मैदान में इस सीजन बॉलीबाजों को काफी मदद मिली है। स्टेडियम में रनों की बारिश हों रही है। साथ ही इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा होता है।

पिच में अच्छी स्विंग देखने को मिलती है। इस स्टेडियम की बाउंड्री बढ़ी होने के कारण स्पिनर्स को विकेट मिलने की आशा रहती है। इस मैच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने में फायदा है।

इस ग्राउंड में अब तक 22 मैच खेले जा चुके है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने नौ मैच अपने नाम किए है। तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है। इस मैदान में सबसे अधिक स्कोर 207 रनों का बना था। जो की गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था।

किस टीम का पलड़ा भारी?

गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड में अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से गुजरात को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है। तो वहीं टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस मैदान में पांच मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्हें तीन मैचों में जीत और दो मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। इस तरह दोनों ही टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

मौसम का हाल

गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हों रहे इस मुकाबले में एक अच्छी खबर है। इस मैदान में आज बारिश की संभावना नहीं है। आज का तापमान 25-36 डिग्री सेल्सियस के रहने की आशंका है। इससे फैंस के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पूरा मैच देखने का आनंद मिलेगा।

Share This Article