उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, यलो अलर्ट जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhand weather

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूरे राज्य में बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदानों तक बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। गंगोत्री और यमुनोत्री में लगातार बारिश श्रद्धालुओं की परीक्षा ले रहा है।

वहीं केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। पूरी केदारपुरी ताजी पड़ी बर्फ से ढंकी हुई है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए खासी मुश्किलें आ रहीं हैं। हालांकि प्रशासन ने केदारपुरी के लिए यात्रियों का पंजीकरण रोक दिया है लेकिन इसके बावजूद जो लोग भी पहुंचे हैं उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।  

मौसम का यलो अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने यला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। 

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक वाले इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

Share This Article