Big News : राज्य में अफसरशाही हावी, विधायक की अधिकारियों को दो टूक, कहा जनप्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राज्य में अफसरशाही हावी, विधायक की अधिकारियों को दो टूक, कहा जनप्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुने

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
subodh uniyal baithak

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों के रवैया को लेकर एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव देखने को मिला है। अधिकारियों का खराब रवैया देखते हुए भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने एक बार फिर बेलगाम अधिकारियों के रवैया पर सवाल खड़े किए हैं।

बेलगाम अधिकारियों के रवैया पर विधायक ने जताई नाराजगी

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में चल रही बैठक में मौजूद धरमपुर सीट से विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सभी को पता है कि अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति कैसा है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक राज्य के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं।

अधिकारियों को विनोद चमोली की दो टूक

विनोद चमोली ने आगे कहा की जिला योजना समिति की बैठक में जिन अधिकारियों ने अपने काम को सही से नहीं किया है। उनको उसके बारे में बताया जा रहा है। लेकिन अधिकारी अपने तानाशाही रवैया पर तब भी अड़े हुए हैं। विधायक बैठक के दौरान अधिकारियों को ये तक कहते दिखे की उन्हें नेता जनता ने चुनाव में जिताकर बनाया है न की अधिकारियों ने इसलिए अधिकारी इस बात को सुन ले कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुने और उन पर काम करें।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।