NSA अजीत डोभाल ने सीएम धामी से की मुलाकात

NSA अजीत डोभाल ने सीएम धामी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Yogita Bisht
1 Min Read
National Security Advisor met CM Dhami

गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में की भेंट की। सीएम धामी ने शॉल ओढ़ाकर एनएसए डोभाल का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

एमएसए डोभाल ने सीएम धामी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुलाकात की। गुरूवार को एनएसए डोभाल सीएम आवास पहुंचे जहां उन्होंने सीएम धामी से भेंट की।

सीएम धामी ने उनका स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने उन्हें केदारनाथ धाम की तस्वीर भी भेंट की। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की गई।

ajeet dobhal

मसूरी में LBS अकादमी में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे एनएसए

गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने LBS अकादमी में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने ट्रेनी आईएएस को भी सम्बोधित किया। जिसके बाद वो देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम धामी से मुलाकात की।

ajeet dobhal
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।