Entertainment : Dahaad Teaser: कॉप बन सीरीज में डेब्यू कर रही सोनाक्षी सिन्हा, टीज़र में एक्ट्रेस का दिखा धाकड़ अंदाज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dahaad Teaser: कॉप बन सीरीज में डेब्यू कर रही सोनाक्षी सिन्हा, टीज़र में एक्ट्रेस का दिखा धाकड़ अंदाज़

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SONAKSHI

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अपनी डेब्यू फिल्म में एक इंस्पेक्टर की पत्नी का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी अब डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। अब अपने सीरीज डेब्यू में अभिनेत्री पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगी। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में अपने फैंस के लिए सीरीज का टीज़र साझा किया है।

‘दहाड़’ का टीज़र हुआ रिलीज़

सोनाक्षी के फैंस अभिनेत्री के सीरीज डेब्यू के लिए काफी उत्साहित है। दर्शक सीरीज के रिलीज़ का  इंतज़ार कर रहे हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी की वेब सीरीज दहाड़ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज को ओटीटी पलटफोर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा।

टीज़र की शुरुआत एक गुत्थी से होती है। जिसमें 27 महिलाओं की मौत हो जाती है। इन महिलाओं की मौत के लिए पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराता। इस मामलें की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा अंजलि भाटिया करती है। बता दें की सीरीज में सोनाक्षी सब इंस्पेक्टर अंजलि भाटिया का किरदार निभा रही है। टीज़र ने सोनाक्षी धांसू अंदाज़ में नज़र आ रही है।

फिल्म में नज़र आएंगे ये कलाकार

दहाड़ सीरीज से सोनाक्षी डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। सीरीज में वो महिला पुलिस अधिकारी का रोल निभाती नज़र आएंगी।  इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। सीरीज को रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा बनाया गया है। तो वहीं इस सीरीज का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने साथ किया है।

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज़

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से सीरीज का टीज़र पोस्ट कर उसके ट्रेलर की डेट का भी ऐलान कर दिया। फिल्म के मेकर्स ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र साझा किया। उन्होंने लिखा “सबसे बुरे वक्त में, एक महिला उठेगी।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा दहाड़ अमेज़न पर। ट्रेलर 3 मई को रिलीज़ किया जाएगा। बता दें की अभिनेत्री सोनाक्षी की आखिरी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। इस फिल्म के बाद अब सोनाक्षी वेब सीरीज में नज़र आएंगी। 

Share This Article