हरिद्वार जनपद के रूड़की की गंगनहर से एक युवक का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।
नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त
बता दे सोमवार को गंगनहर के मेहवड कलां में स्थानीय लोगों को एक अज्ञात शव बहता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
शव कि अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को बाहर निकलने वाले गौताखोर ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर से निकाले गए मृतक के हाथ पर कलावा बंधा हुआ है और उसने कुर्ता पायजामा पहना हुआ है