Bageshwar : बर्फबारी के बीच पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 14 विदेशी ट्रैकर, दो भारतीय गाइड भी शामिल, बचाव अभियान जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बर्फबारी के बीच पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 14 विदेशी ट्रैकर, दो भारतीय गाइड भी शामिल, बचाव अभियान जारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
PINDARI GLACIER BAGESHWAR

बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरों का एक समूह फंसा हुआ है। उनका राशन और अन्य सामान बर्फ में दबने की सूचना है। ट्रैकरों से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से संपर्क टूटा हुआ है। बता दें इस समूह में दो भारतीय गाइड भी शामिल हैं। इसके अलावा आठ महिलाओं समेत 14 अमरीकी पर्वतारोही शामिल हैं।

सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर प्रशासन

ट्रैकरों के फंसने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। राहत सामग्री लेकर टीम एक टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। हालांकि समूह के सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें दो भारतीय गाइड और 14 विदेशी ट्रैकरों का दल पिंडारी ग्लेशियर की ट्रैकिंग पर गया है।

मौसम खराब होने के चलते खाती गांव में रुका था समूह

तीन अप्रैल को ये समूह वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर आगे बढ़ा। मौसम खराब होने के चलते दल को कुछ दिन खाती गांव में रुकना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर रेंज के रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि दल को पिंडारी ग्लेशियर पार करते हुए मुनस्यारी जाना है। 17 अप्रैल तक समूह के जीरो प्वाइंट में होने कि सूचना थी। इसके बाद समूह आगे बड़ा तो मौसम खराब होने लगा।

एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना

शुक्रवार सुबह पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने और दल के जीरो प्वाइंट से पांच किलोमीटर की दूरी पर फंसने की सूचना मिली। कपकोट की एसडीएम मोनिका ने बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने कि सूचना मिली थी। सुबह 8:30 बजे के बाद से उनकी लोकेशन कि कोई जानकारी नहीं मिला है। एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, वन विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम रहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है।

डीएम ने खोज के लिए की दो हेलीकाप्टर की मांग

जानकारी के मुताबिक डीएम ने अनुराधा पाल ने बताया कि दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। खोज- बचाव के लिए शासन से दो हेलीकाप्टर कि मांग कि गई है। अगर जरुरत पड़ी तो एनडीआरएफ का भी सहयोग लिया जाएगा।

समूह में ये लोग हैं शामिल

बर्फबारी में फंसे लोगों में दो भारतीय गाइड बेंगलुरू निवासी प्राणेश ओर कालाढूंगी निवासी गौरव पंत और आठ महिलाओं समेत 14 अमरीकी पर्वतारोही शामिल हैं। इसमें एडन ग्लेमेनकोहन, एलिसन माये, सारा मार्टिन, बेटंन राइट, कैटलिन पाइपर, कोन्नोर व्हाइट, विलियम कार्टर, टेलर जॉय पेंजुनेन, सैम्युअल क्लोसवर्थी, लिली व्हीलर, लोगान मोया, एलिस डिलिसिया, एमिली सर्मिंटो और लाइन पिकेल शामिल हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।