Highlight : CSK Vs SRH : हैदराबाद के खिलाफ चौंकाने वाले हैं चेन्नई के आकड़े, ये हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CSK vs SRH : हैदराबाद के खिलाफ चौंकाने वाले हैं चेन्नई के आकड़े, ये हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
CSK

आईपीएल 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। SRH को पिछले मैच में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं CSK ने RCB को हराकर दो पॉइंट्स हासिल किए थे। हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस में कायम रहना है तो उसे ये मैच जीतना होगा। अगर हम आकड़ों की बात करें तो सभी रिकार्ड्स चेन्नई के पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं।

रिकार्ड्स में चेन्नई आगे 

चेन्नई और हैदराबाद के बीच 19 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से CSK 14 बार मुकाबला जीता है। तो वहीं SRH केवल पांच मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। अगर हम पिछले पांच मैच देखे तो CSK ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। इन रिकार्ड्स से साफ़ हैं की दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले में CSK का पलड़ा भारी हैं।

होम ग्राउंड पर CSK का बेहतरीन प्रदर्शन

दोनों ही टीमों के बीच आज का ये मुकाबले CSK के होम ग्राउंड चेपॉक में होगा। पिछले 10 सालों का आकंड़ा देखे तो आईपीएल में सिर्फ दो ही टीम हैं जिन्होंने CSK को उन्हीं के होम ग्राउंड में हराया है।  मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने  चेन्नई को चेपॉक में मात दी हैं। आज के इस मुकाबले में चेन्नई को हराना हैदराबाद के लिए बेहद कठिन होगा।

पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला

चेपॉक की पिच की बात करें तो ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हैं। इस मैदान में रन बनाना कठिन होता है। इस मैदान में इस सीजन अभी तक दो मुकाबले खेले गए है। जिसमें से 16 विकेट स्पिनर्स ने लिए है। अब तक इस पिच में 69 मैच इस मैदान में हुए है।

इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद है। पहले बल्लेबाजी कर रही टीम ने इस मैदान में 43 मैच आपने नाम किए है। जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26 मैच जीते है। तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK संभावित प्लेइंग 11 :

धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पाथिराना, महीश तीक्षणा, आकाश सिंह।

SRH संभावित प्लेइंग 11:

एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजम, मयंक मार्कंडे।

Share This Article