Big News : सैन्यधाम में दिखेगी उत्तराखंड की झलक, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सैन्यधाम में दिखेगी उत्तराखंड की झलक, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
CM DHAMI

सैन्यधाम के निर्माण कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

सैन्यधाम को लेकर सीएम धामी ने की बैठक

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सैन्यधाम के निर्माण को लेकर सचिवालय में बैठक की। इस बैठक में सीएम धामी ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में और तेजी लाई जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य होना चाहिए। इसके लिए अन्य राज्यों के सैन्य धामों की जो स्टडी की गई है, उनमें जो बेहतर कार्य किये गये हैं, उन कार्यों का समावेश सैन्य धाम में किया जाए।

सैन्यधाम में दिखेगी उत्तराखंड की झलक

सीएम धामी ने कहा कि ये सैन्यधाम के निर्माण में भी सुनिश्चित किया जाए कि सैन्यधाम में उत्तराखण्ड की झलक दिखे। सैन्यधाम के आसपास केदारखण्ड एवं मानसखण्ड की थीम पर आधारित क्या गतिविधियां हो सकती हैं इस पर भी ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए।

सैन्यधाम निर्माण कार्य 45 प्रतिशत तक हुआ पूरा

बैठक में जानकारी दी गई कि सैन्यधाम के निर्माण की कार्य प्रगति 45 प्रतिशत तक हो चुकी है। जिसके अन्तर्गत ऑडिटोरियम, टैंक प्लेटफॉर्म, मुख्य द्वार, बाबा जसवंत सिंह एवं बाबा हरभजन सिंह मन्दिर, शौर्य स्तम्भ, बुकिंग काउंटर, चाहरदीवारी एवं म्यूजियम का कार्य प्रगति पर है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।