Char Dham Yatra 2023 : इस बार यात्री स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से नहीं होंगे परेशान, यात्रा के दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस बार यात्री स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से नहीं होंगे परेशान, यात्रा के दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार

Yogita Bisht
2 Min Read
health DURING CHARDHAM YATRA

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस बार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए यात्रा के आगाज के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी मोर्चा संभालेंगे। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

चारधाम यात्रा के आगाज के साथ मोर्चा संभालेंगे स्वास्थ्य कर्मी

चारधाम यात्रा का शुरूआत के साथ ही इस बार स्वास्थ्य कर्मी मोर्चा संभालेंगे। यात्रा में देश और विदेश से आने वाले सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए विभाग ने डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी में यात्रा काल के दौरान 21-21 दिन के बाद बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट खुलने से पहले ही डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में मोर्चा संभालेंगे।

अक्षय तृतीया के दिन यात्रा का होगा आगाज

अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। जबकि बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों के कारण 350 श्रद्वालुओं की मौत हुई थी।

चारधाम यात्रा के दौरान होंगी 70 तरह की जांचें

इस बार चारधाम यात्रा में यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकरा पूरी कोशिश कर रही है। श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए।

इनके माध्यम से 70 तरह की जांचें की जाएंगी। इसके साथ ही यात्रा मार्गों में मेडिकल रिलीफ प्वाइंट पर 400 से अधिक डॉक्टर तैनात रहेंगे।एम्स ऋषिकेश से एमबीबीएस डॉक्टरों को कार्डियक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।