Entertainment : अतीक अहमद की हत्या के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है मिर्जापुर वेब सीरीज, हैरान कर देगी पीछे की वजह  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अतीक अहमद की हत्या के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है मिर्जापुर वेब सीरीज, हैरान कर देगी पीछे की वजह 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
MIRJAPUR

गैंगस्टर की सरेआम हत्या सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि अब ये राजनीति का भी हिस्सा बन चुकी है। कल यानी की 15 अप्रैल को अतीक अहमद की मौत के बाद हर जगह गैंगस्टर की मौत के चर्चे हो रहे है। सोशल मीडिया पर भी अतीक अहमद ट्रेंड हो रहा है। लोग इस हत्या को मिर्जापुर वेब सीरीज के साथ जोड़कर देख रहे है।

कैसे हुई अतीक अहमद की मौत?

प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में अतीक अहमद और अशरफ मेडिकल जांच करने जा रहे थे। रास्तें में मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच ट्विटर पर मिर्जापुर वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं।  

वेब सीरीज को अतीक अहमद से जोड़ रहे हैं यूजर

मिर्जापुर वेब सीरीज को यूजर ट्वीटर पर अतीक अहमद की हत्या से जोड़ रहे हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज के चाहने वाले बहुत है। ये सीरीज गैंगस्टर पर आधारित है। इस सीरीज में हर मिनट गोलियों की बौछार, हत्या आदि देखी जा सकती है। जिस तरह से अतीक अहमद की गोलियों की बौछार से हत्या की गई। वैसे ही इस सीरीज में गैंस्टर की हत्या होती है। इस पर यूजर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही अतीक की हत्या को मिर्जापुर से जोड़ रहे है।

यूजर दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

लोग अतीक अहमद की हत्या पर ट्विटर पर जबरदस्त ट्वीट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा मिर्जापुर का तीसरा सीजन बहुत समय ले रहा था। इसलिए उन्होंने पहले ही टीज़र दिखा दिया। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा असली यूपी के मुकाबले मिर्जापुर वेब सीरीज कुछ भी नहीं है। ऐसे ही यूजर गैंस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद फनी ट्वीट कर रहे हैं।

https://twitter.com/AnnaNamasthe/status/1647368213880004608
https://twitter.com/AniketN_79/status/1647308987216588805

मिर्जापुर सीजन थ्री इस साल होगा  रिलीज़

आपको बता दें की मिर्जापुर वेब सीरीज के सीजन टू के बाद अब फैंस सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। सीजन 3 की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। थर्ड सीजन जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। मिर्जापुर सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। खबरों की माने तो मिर्जापुर इसी साल थर्ड सीजन रिलीज़ करेगा। 

Share This Article