उत्तराखंड में कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। विस चुनाव में हार के बाद से ही नेताओं में हार के कारणों को लेकर एक दूसरे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच आज पार्टी हाईकमान की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सीडब्ल्यूसी के सदस्य पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा जा रहा है।
आज देहरादून पहुंच रहे हैं पर्यवेक्षक पुनिया
कांग्रेस में मचा घमासान और गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। एक के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के बीच हुए आरोप -प्रत्यारोप तो विस चुनाव के बाद से ही सामने आ रहे थे। लेकिन पिछले कुढ दिनों से वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट के जिस तरह से पार्टी प्रभारी और संगठन को लेकर बयान सामने आए हैं।
उनसे पार्टी के साथ संगठन भी असहज है। इसी लिए आज पार्टी हाईकमान की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सीडब्ल्यूसी के सदस्य पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा जा रहा है।
पर्टी में मचे घमासान को करेंगे शांत पुनिया
पर्यवेक्षक पुनिया के देहरादून पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं को आमने-सामने बैठाकर की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी छह महीने बाद होने वाले निकाय चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही इस घमासान को शांत कराना चाहती है। पर्यवेक्षक पुनिया आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक
2022 के विस चुनावों में हार के बाद से ही कांग्रेस के बड़े नेताओं में बयानबाजी लगातार जारी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान तक बात पहुंचाई थी। जिसके बाद पार्टी ने किसी वरिष्ठ नेता को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजने का फैसला लिया था।
इसी बीच अब पुनिया प्रयवेक्षक बनकर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। हालांकि पुनिया का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक पुनिया शनिवार शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
जहां से वह सीधे हरिद्वार चले जाएंगे। वहां गंगा आरती में भाग लेेने के बाद देर शाम देहरादून आएंगे। रविवार को पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बात की पुष्टि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की है।
सभी नेताओं को बुलाया गया है देहरादून
पर्यवेक्षक पुनिया के आने के साथ ही प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को देहरादून तलब किया गया है। जिसके बाद आज पर्यवेक्षक पुनिया वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बातचीत भी करेंगे। इसके साथ ही वो सोमवार को अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।
प्रीतम, बेहड़ और मदन बिष्ट से अलग से बात करेंगे पुनिया
सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट से पर्यवेक्षक पुनिया अलग से बात करेंगे। इस दौरान वो तीनों नेताओं से उनकी नाराजगी के कारणों को भी जानेंगे। पर्यवेक्षक पीएल पुनिया इसके लिए तीनों नेताओं से अलग से बातचीत कर सकते हैंं।