Entertainment : कब हो रही है ऋतिक रोशन की 'कृष 4' रिलीज़? फिल्म को लेकर राकेश रोशन ने दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कब हो रही है ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ रिलीज़? फिल्म को लेकर राकेश रोशन ने दी जानकारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
KRISH

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की ‘कृष’ फिल्म भारत की सबसे चर्चित सुपर हीरो मूवी है। इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में दर्शको को बहुत भायी थी। जिसके बाद अब फैंस कृष 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर अपडेट साझा किया है।

कृष 4 पर दिया अपडेट

कृष 3 साल 2013 में आई थी। जिसके बाद इसके चौथे पार्ट को लेकर काफी खबरें फैली थी। अब इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म से जुडी जानकारी दी है। एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा की कृष का चौथा पार्ट बनाने में वो जल्दबाजी नहीं करेंगे। फिल्म की शूटिंग साल 2024 के बाद शेडूल है। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में राकेश ने नहीं बताया। इसके अलावा उन्होंने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी भी काम चल रहा है। इन सब के बाद ही प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

bollywood

फिल्म की कहानी में लग रहा है समय

राकेश कहते है की फिल्म को लेकर वो जल्दबाजी नहीं करना चाहते। फिल्म को बनाने के लिए उन्हें समय लगेगा।आगे उन्होंने कहा की कृष फिल्म का कांसेप्ट अलग है। इस कांसेप्ट पर शायद ही फिल्म बनी हो। फिल्म के सब्जेक्ट और कहानी के कारण फिल्म को बनाने में इतना समय लग रहा हैं।

ऋतिक रोशन वर्कफ्रंट

कृष फिल्म के अभिनेता की बात करे तो ऋतिक ‘वॉर टू’ में नज़र आने वाले है। बता दें की वॉर टू वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म में ऋतिक के अलावा किसी भी कास्ट के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसके अलावा ऋतिक फिल्म ‘फाइटर’ में भी नज़र आएंगे। इस फिल्म ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में है।

Share This Article