Uttarakhand : देहरादून के कनक चौक में लगी पूर्व CDS बिपिन रावत की 9 फीट की प्रतिमा, सीएम धामी ने किया अनावरण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के कनक चौक में लगी पूर्व CDS बिपिन रावत की 9 फीट की प्रतिमा, सीएम धामी ने किया अनावरण

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CDS BIPIN RAWAT

देहरादून में कनक चौक पास देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के सम्मान में मूर्ति लगाई गई है। जिसका अनावरण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मूर्ति का अनावरण किया ।

बिपिन रावत की 9 फीट की प्रतिमा स्थापित

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि देहरादून में सरकार द्वारा देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में देहरादून के कनक चौक के निकट पार्क में स्मारक निर्माण किया जाए जहां पर उनकी करीब 9 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं सहित समस्त उत्तराखण्डवासियों का जो स्नेह और सम्मान जनरल बिपिन रावत के प्रति था उस सम्मान और स्नेह के लिए जनरल साहब हमेशा समर्पित रहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।

सीएम धामी व मंत्री गणेश जोशी ने किया अनावरण

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस बिपिन रावत की 9 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया । इस दौरान कार्यक्रम में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के परिवार जन सहित पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार शहीदों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए हम निरंतर कार्यरत है।

Share This Article