Uttarakhand : 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' का शुभारम्भ, शहीद फायर कार्मिकों को दी श्रद्धांजलि, अग्निशमन रैली को दिखाई हरी झंडी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का शुभारम्भ, शहीद फायर कार्मिकों को दी श्रद्धांजलि, अग्निशमन रैली को दिखाई हरी झंडी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
news

अग्निशमन सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में शहीद होने वाले दिवंगत फायर सर्विस कार्मिकों को फायर स्टेशन कोटद्वार में समस्त फायर कार्मिकों ने श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन किया ।

66 अग्निशमन कार्मिकों ने दिया था बलिदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे बन्दरगाह में एक जहाज पर अचानक लगी आग की घटना को याद किया और बताया कि उस आग में काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुये थे। इस भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने के दौरान 66 अग्निशमन कार्मिकों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। तब से भारत सरकार ने 14 अप्रैल को “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया था। जो कालान्तर में 14-20 अप्रैल तक “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जाता है। जिसमें पूरे सप्ताह आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में व्यासायिक/औद्योगिक संस्थानों, फैक्ट्रियों, होटलों, अस्पतालों एवं स्कूलों आदि में जाकर आमजन को जागरूक किया जाता है।

पौड़ी गढ़वाल में हुई 105 आगजनी की घटनायें

जनपद पौड़ी गढ़वाल में विगत वर्ष-2022 में कुल 105 आगजनी की घटनायें घटित हुयी, जिनमें से 90 वनाग्नि की घटनायें तथा 15 अन्य अग्निकाण्ड की घटनायें घटित हुयी थी। जनपद फायर सर्विस कार्मिकों द्वारा उक्त स्थानों पर आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब मय फायर उपकरणों के घटना स्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत एवं सूझबूझ के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़े हादसे होने से टल गये और बड़ी जन-धन की हानि होने से बच गयी।

हरी झड़ी दिखाकर अग्निशम सप्ताह का शुभारम्भ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों एवं गुरू राम राय स्कूल के छात्र-छात्राओं की रैली को प्रचार-प्रसार हेतु हरी झड़ी दिखाकर अग्निशम सप्ताह का शुभारम्भ कर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाईन पौड़ी से रवाना होते हुये ऐजेन्सी चौक-कोटद्वार तिराहा-बस अड्डा- सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र से होते हुये पुलिस लाईन तक निकाली गयी। रैली के दौरान फायर सर्विस कार्मिकों द्वारा आमजन को जागरूक करते हुये आमजन को आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।

 

 


Share This Article