National : डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती आज, देश के लोग कर रहे याद, पीएम, सीएम सहित कई नेताओं ने दी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती आज, देश के लोग कर रहे याद, पीएम, सीएम सहित कई नेताओं ने दी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ambedkar jayanti

भारत में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 133वीं जयंती को मनाया जा रहा है । 14 अप्रैल को हर साल उनका जन्मदिन मनाया जाता है। पूरा देश में इस खास मौके पर बाबा साहेब को लोग याद कर रहे हैं । कई जगहों पर आज बाबा साहेब के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है । जहां कई लोग बाबा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

संसद भवन में बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम

संसद भवन परिसर में बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान देश के तमाम बड़े नेता यहां मौजूद हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने किया बाबासाहेब को नमन

पीएम मोदी ने भीमराव अंबेडकर को संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि दी और उन्हें ट्वीट के माध्यम से नमन किया ।  मोदी ने ट्वीट में लिखा, “समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!”

उत्तराखंड के सीएम ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होनें ट्वीट के माध्यम से तस्वीर भी साक्षा की है । जिसपर उन्होनें लिखा “आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर खटीमा स्थित अपने निजी निवास पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।“

Share This Article