Highlight : खालिस्तानी समर्थक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक शेयर करना पड़ा भारी, 25 चिह्नित, एक पाबंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खालिस्तानी समर्थक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक शेयर करना पड़ा भारी, 25 चिह्नित, एक पाबंद

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
AMRITPAL SINGH

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट को लाइक और शेयर करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है। इनमें से 20 लोगों की काउंसलिंग की गई जबकि पांच लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके अलावा जसपुर के एक व्यक्ति को 107/116 में पाबंद किया गया है साथ ही पुलिस सीमाओं पर वाहनों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक शेयर करना पड़ा भारी

पुलिस ने सोशल मीडिया पर अमृतपाल मामले में टिप्पणी या पोस्ट को शेयर करने पर काशीपुर, कुंडा, बाजुपर, नानकमत्ता और रुद्रपुर थाने में करीब पांच लोगों का पुलिस ने चालान किया है। इसके अलावा जसपुर में समर्थन करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने 107/16 का की कार्रवाई की है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि धार्मिक स्थलों में भी अपील की जा रही है कि यदि वहां कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुंरत पुलिस को सूचित करे।

उत्तराखंड की सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा

पंजाब से आए वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बट्स दें अमृतपाल सिंह को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएसपी ने पांच संवदेनशील थानों को चिह्नित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था। पिछले चार दिनों से जिले के सभी बॉर्डर में सघन चेकिंग चल रही है।

अमृतपाल के उत्तराखंड आने की सूचना

जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पंजाब से निकलकर 19 मार्च को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कस्बे के सिद्धार्थ कॉलोनी में लाडवा एसडीएम कार्यालय के क्लर्क के मकान में रुका था। इसके बाद 21 मार्च की रात को ही वह वहां से निकल गया जिसके बाद हरजिंदर ने सरेंडर कर दिया था। इस दौरान पता चला कि अमृतपाल उत्तराखंड की ओर निकल गया है। हालांकि पंजाब पुलिस की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

अमृतपाल समेत उसके दोस्तों के पोस्टर चस्पा

बताया जा रहा है की अमृतपाल उत्तराखंड से नेपाल भाग सकता है। इस संबंध में पुलिस को आधिकारिक रूप से तो कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इंटरनेट मीडिया में चल रही सूचनाओं को उसने गंभीरता से लिया है। इसे लेकर पुलिस सतर्क है। पुलिस ने जिले में सार्वजनिक जगहों के साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास पांचों आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।