Big News : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में केंद्र संचालक और कर्मचारियों पर केस, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में केंद्र संचालक और कर्मचारियों पर केस, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
COURT CASE

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में पुलिस ने केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 20 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई थी। जिसके बाद युवक के परिजनों ने केंद्र संचालक और कर्मचारियों पर आरोप लगाए थे।

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में केंद्र संचालक और कर्मचारियों पर केस दर्ज

20 मार्च को देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिजनों ने लगाए टॉर्चर कर मारने के आरोप

युवक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों पर टॉर्चर कर मारने के आरोप लगाए थे। 12 मार्च को पुरानी चुंगी सहारनपुर निवासी मुआद अली को नयागांव के नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि मुआद को काफी समय से नशे की लत थी जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केद्र में भर्ती कराया था। 12 मार्च को उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। सिर्फ 8 दिनों में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई सफाअत अली निवासी अहबाब नगर ने ज्वालापुर हरिद्वार में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में उसके भाई के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

रविवार को अचानक बिगड़ी थी तबीयत

रविवार रात को अचानक मुआद की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसे सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र से प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुआद अली की मौत की खबर मिलने पर उसके परिजन दून पहुंचे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।