Big News : रूद्रपुर में NH किनारे अतिक्रमण हटाने पर मचा बवाल, पूर्व विधायक सहित कई हिरासत में, धारा 144 लागू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूद्रपुर में NH किनारे अतिक्रमण हटाने पर मचा बवाल, पूर्व विधायक सहित कई हिरासत में, धारा 144 लागू

Yogita Bisht
2 Min Read
RUDRAPUR

उत्तराखंड के रूद्रपुर नेशनल हाइवे से अतिक्रमण हटाने पर बवाल मच गया। देर रात अतिक्रमण हटाने प्रशासन की टीम पहुंची तो व्यापारियों में हलचल मच गई। जिसके बाद भारी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। जिसके बाद माहौल में गर्मा गया। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

रूद्रपुर में NH किनारे से अतिक्रमण हटाने पर मचा बवाल, धारा 144 लागू

रूद्रपुर में नेशनल हाइवे 87 के किनारे स्थित लोहिया मार्केट से अतिक्रमण हटाने को लेकर कल रात बवाल मच गया।प्रशासन की टीम जब गुरुवार रात अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आंदोलित व्यापारियों में खलबली मच गई। देर रात डीडी चौक पर भारी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। जिसके बाद व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन ने दुकानें तोड़ने की मुनादी कराई तो कई व्यापारी बिलख उठे। देखते-देखते दुकानें खाली होने लगीं। जिसके बाद इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई।

शुक्रवार सुबह फिर सड़कों पर उतरे लोग

इलाके में धारा 144 लागू करने के बाद भी लोग नहीं माने। शुक्रवार सुबह फिर से लोग सड़कों पर आ गए। जिसके बाद विरोध करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लेने की कार्यवाई शुरू की। पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में बैठाया। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को भी हिरासत में लिया।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई हिरासत में

पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को भी हिरासत ले लिया है। इसके साथ ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिर शहर के करीब पांच व्यापारी नेता व जनप्रतिनिधियों को नजरबंद किया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।