Entertainment : बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'तू झूठी मैं मक्कार', दो दिन में की इतने करोड़ की कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’, दो दिन में की इतने करोड़ की कमाई

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
Tu Jhoothi Main Makkaar

रणबीर और श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म रिलीज़ के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म सेल्फी और शहजादा के फ्लॉप होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है।

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमा घरो में होली के दिन यानी आठ मार्च को रिलीज़ हो गई थी। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई में भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया है।

पहले दिन में इतनी हुई कमाई

‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म होली के दिन रिलीज़ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 15.73 करोड़ की कमाई की। पहले ही दिन 15 करोड़ कमा कर फिल्म ने भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया। ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 13.41 करोड़ की कमाई की थी। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म को होली के दिन रिलीज़ होने का फायदा मिला। फिल्म के पहले दिन के सुबह के शोज में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली पर उसके बाद दोपहर और शाम के शोज के लिए सिनेमा खचाखच भर गया।

दूसरे दिन का यह रहा कलेक्शन

फिल्म का पहला दिन शानदार रहने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने गुरूवार को 10 करोड़ तक का कलेक्शन किया। पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने थोड़ी कम कमाई की। इस फिल्म ने दो दिन में 25.73 का नेट कलेक्शलन किया। फिल्म का दो दिन का कलेक्शन देखकर लग रहा है की आने वाले दिनों में भी फिल्म अच्छी कमाई करेगी।

जाने कौन कौन है फिल्म का हिस्सा

रणबीर और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। रणबीर-श्रद्धा के साथ फेमस कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का भी इस फिल्म में एहम रोल है। इसके अलावा बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया, हसलीन कौर, राजेश जैस, आयशा रज़ा मिश्रा भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने कैमियो भी किया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। जिसके साथ कार्तिक आर्यन ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। फिल्म में कार्तिक का कैमियो दर्शको को काफी पसंद आया।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का बजट

‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म का बजट 95 करोड़ का है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो ही दिनों में धमाल मचा दिया है। दर्शको को भी यह फिल्म बहुत भा रही है। फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। जिस हिसाब से फिल्म ने दो दिन में 25 करोड़ कमाए है उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की इस फिल्म के फ्लॉप होने की संभावना बहुत कम है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।