Sports : कैमरन ग्रीन पर नहीं चला भारतीय गेंदबाजों का जादू, खेली टेस्ट करियर की पहली शतकीय पारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैमरन ग्रीन पर नहीं चला भारतीय गेंदबाजों का जादू, खेली टेस्ट करियर की पहली शतकीय पारी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
GREEN PIC-compressed

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट के पहले ही दिन शतक जड़ दिया था। आज शुक्रवार को दूसरे दिन कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारी खेली। यह कैमरन ग्रीन का टेस्ट में पहला शतक है।

कैमरन ग्रीन ने खेली शतकीय पारी

टेस्ट के दूसरे दिन कैमरन ग्रीन ने स्पिनर्स के खिलाफ संभलकर पारी खेली। फिर जब भारत के तेज गेंदबाजों की बारी आई तो कैमरन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की। बता दें की 23 साल के कैमरन ग्रीन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक नहीं जड़ा। टेस्ट में उनके नाम के 6 अर्धशतक है। अब तक उन्होंने 20 टेस्ट खेले है। चौथे टेस्ट मैच में ग्रीन के बल्ले से उनके करियर का पहला शतक आया।

उस्मान ख्वाजा ने भी खेली बेहतरीन पारी

ग्रीन के साथ उस्मान ख्वाजा ने भी बेहतरीन पारी खेली। ख्वाजा पहले दिन से ही मैच में टिके हुए थे। उन्होंने टेस्ट के पहले ही दिन टीम के लिए शतक जड़ा। दूसरे दिन 422 गेंदों में 180 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। ख्वाजा का विकेट अक्षर पटेल ने लिया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। जवाब में इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक 36 रन बिना कोई विकेट खोए बना दिए है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 440 रनों से पीछे है।

भारत के पास 2-1 की बढ़त

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत दो मुकाबले जीत चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भी एक टेस्ट अपने नाम कर लिया है। भारत इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 -1 से आगे है। चौथे टेस्ट में अभी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल रही है। भारत अगर यह चौथा टेस्ट जीत जाता है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आसानी से प्रवेश कर लेगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।