Dehradun : होली के मौके पर दूनवासियों ने छलकाए जाम, दो दिन में गटक ली 16 करोड़ की शराब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

होली के मौके पर दूनवासियों ने छलकाए जाम, दो दिन में गटक ली 16 करोड़ की शराब

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
sharabh

होली के त्योहार के मौके पर शराब की खपत में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है, देहरादून में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की दोगुनी बिक्री से आबकारी विभाग ने अच्छा खासा राजस्व प्राप्त किया। बता दे दो दिनों के भीतर देहरादून में ही लोगों ने 16 करोड़ की शराब गटक ली।

होली के मौके पर आबकारी विभाग ने भी अच्छा राजस्व प्राप्त किया है. उधर, शराब व्यवसायियों की भी इस दौरान जबरदस्त सेल हुई। राजधानी देहरादून में ही लोगों ने होली पर जमकर जाम छलकाए 2 दिनों के भीतर सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई।

सामान्य दिनों के लिहाज से होली पर शराब की दोगुनी सेल

राजधानी दून में शराब की 94 दुकानें है। जिनमें सामान्य दिनों के लिहाज से देखें तो करीब 24 लाख से 5 लाख प्रति दुकान के लिहाज से औसतन शराब की बिक्री की जाती है। इस लिहाज से देखें तो करीब चार करोड़ की शराब देहरादून जिले में हर दिन खरीदी और बेची जाती है। होली के मौके पर शराब को लेकर बेहद ज्यादा चलन रहता है। इस दौरान आबकारी विभाग शराब की अच्छी खासी सेल करता है। इस साल भी होली पर शराब की दुकानों ने सामान्य दिनों के लिहाज से दोगुनी सेल की है। बता दे पिछले 2 दिनों के भीतर ही 16 करोड़ की शराब बाजार में खरीदी और बेची गई है.

व्यवसायियों ने 2 दिनों में 16 करोड़ की शराब बेची

शराब की बिक्री वैसे तो होली के त्योहार से 1 हफ्ते पहले ही बढ़ जाती है। लेकिन होली के दिन से 2 दिन पहले बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिलता है। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि शराब की होली के दौरान अच्छी सेल हुई है। करीब 2 दिनों में 16 करोड़ की शराब व्यवसायियों ने बेची है। इस तरह देखा जाए तो सेल में दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।