Highlight : एई-जेई भर्ती पर निर्णय नहीं ले पाया लोक सेवा आयोग, अभ्यर्थियों को सता रही चिंता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एई-जेई भर्ती पर निर्णय नहीं ले पाया लोक सेवा आयोग, अभ्यर्थियों को सता रही चिंता

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
lok sewa ayog

राज्य में सात से दस मई के बीच हुई सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा- 2021 भर्ती पर अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाया है। अभियार्थी असमंजस में हैं कि परीक्षा के लिए फिर से तैयारी की जाए या नहीं। बता दे पेपर लीक से जुड़े 61 अभ्यर्थियों की पहचान भी हो चुकी है।

पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों की सूची हो चुकी है जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती का पेपर लीक पकड़ में आया था। इस भर्ती की जांच एसटीएफ और बाद में एसआईटी ने की। जांच के बाद पुलिस से पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों की सूची आयोग को उपलब्ध कराई। 10 फरवरी को आयोग ने इस सूची को वेबसाइट पर जारी किया था, जिसमें पटवारी लेखपाल भर्ती के आरोपी 44 और एई-जेई भर्ती के 12 अभ्यर्थी शामिल थे।

परीक्षा को लेकर आयोग नहीं पहुंचा किसी निर्णय पर

इसके बाद तीन मार्च को पुलिस से मिली एक और सूची में 49 अभ्यर्थियों के नाम जारी किए गए जो कि एई-जेई भर्ती के पेपर लीक के आरोपी थे। आयोग ने इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिए हैं। लेकिन परीक्षा को लेकर अभी तक आयोग कोई निर्णय नहीं ले पाया है। इस वजह से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि परीक्षा रद्द होगी या नहीं।

अगर परीक्षा रद्द होती तो इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए नए सिरे से तैयारी करनी पड़ेगी। आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि अभी आयोग इस पर चिंतन कर रहा है। क्या निर्णय होगा, अभी कहना मुश्किल है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आयोग इस परीक्षा को रद्द कर सकता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।