Highlight : तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने बहू को पीटा, पति सहित छह लोगों पर हुआ केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने बहू को पीटा, पति सहित छह लोगों पर हुआ केस दर्ज

Yogita Bisht
2 Min Read
In-laws beat daughter-in-law

रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने बहू को पीटा। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों ने बहू को पीटा

उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ससुरालियों ने अपनी बहू को सिर्फ इस लिए पीटा क्योंकि महिला की तीन बेटियां पैदा हो गई थी। महिला ने तीन बेटियां पैदा होने पर ससुरालियों पर पिटाई का आरोप लगाया है।

रुद्रपुर के रेशमबाड़ी निवासी तैय्यब उर्फ तयवा अंसारी का निकाह छह साल पहले सोनू अंसारी के साथ हुआ था। महिला की शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हुई। महिला ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने बेटियां पैदा होने का ताना देकर उसका जीना दूभर कर दिया है।

पति सहित छह ससुरालियों पर केस दर्ज

महिला ने कहा कि उसके ससुराली अक्सर बेटियां होने पर उसे ताना मारते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि 26 फरवरी को पति, सास, ननद, देवरानी, देवर व चाचा-ससुर ने उसकी बेटियां पैदा होने पर पिटाई कर दी।

महिला को पिटाई में गंभीर चोटें आई हैं। उसका अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की तहरीर पर पुलसि ने महिला के पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।