Entertainment : DU में प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स के साथ किया डांस, पीली साड़ी में प्रोफेसर ने "झूमे जो पठान" पर लूटी महफ़िल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DU में प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स के साथ किया डांस, पीली साड़ी में प्रोफेसर ने “झूमे जो पठान” पर लूटी महफ़िल

Yogita Bisht
3 Min Read

किंग खान की फिल्म “पठान” ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म ने देश में हिंदी वर्जन से अब तक 492.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म का ग्रॉस कलेक्‍शन अब 996 करोड़ रुपये है। डीयू की एक प्रोफेसर तब चर्चाओं में आ गयी जब उनका पठान मूवी के गाने पर डांस का एक विडियो वायरल हो रहा है। विडियों में प्रोफेसर स्टूडेंट्स के साथ फुल जोश में डांस करते नजर आ रही हैं।

DU में प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स के साथ झूमे जो पठान में जमकर किया डांस

पठान के गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ‘झूमे जो पठान’ गाने पर फैंस ने ताबड़तोड़ रील्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा विडियो सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा है जो सभी का दिल जीत रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोफेसर इस विडियो में स्टूडेंट्स के साथ फुल जोश में डांस करते नजर आ रही हैं।

पीली साड़ी में प्रोफेसर ने लूटी महफ़िल

वायरल हो रहे इस विडियो में स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेसर डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन सभी का दिल पीली साड़ी वाली प्रोफेसर ने जीत लिया। डीयू के ‘डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स जेएमसी’ के इंस्टाग्राम पेज से ये विडियो पोस्ट किया गया है।

इस विडियो को जिसने भी देखा वह तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। यह शानदार दृश्य दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘जीजस मेरी के कॉलेज’ जहां एक कार्यक्रम के दौरान कूलेस्ट प्रोफेसर्स ने छात्रों के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के धांसू गाने ‘झूमे जो पठान मर मिट जाएं’ पर शानदार डांस किया। 

अब तक मिल चुके हैं 12 लाख से ज्यादा व्यूज और 1 लाख 17 हजार लाइक्स

इस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस विडियो को 12 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 17 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीली साड़ी वाली मैम ने तो आग लगा दी।

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे प्रोफेसर तो हम भी डिजर्व करते हैं। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने प्रोफेसर के अंदाज और जोश की खूब सराहना कर रहे हैं।

शाहरुख खान ने ट्वीट किया वीडियो, कही दिल जीतने वाली बात

शाहरूख खान ने इस विडियो को ट्वीट किया है। ट्वीट कर किंग शान ने दिल जीतने वाली बात रही है। उन्होंने कहा है कि कितने भाग्यशाली हैं ये जिनके पास ऐसे टीचर हैं जो कि पठाते भी हैं और मजे भी करते हैं। सभी शैक्षिक रॉकस्टार हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।