Udham Singh Nagar : सड़क हादसा, काशीपुर में एनएच- 74 पर डिवाइडर से टकराई कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क हादसा, काशीपुर में एनएच- 74 पर डिवाइडर से टकराई कार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SADAK HADSA

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एनएच- 74 पर मंगलवार देर रात एक कार में अचानक आग गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। कार में आग लगने के बाद सड़क पूरी तरग से जाम हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और जाम खुलवाया।

गनीमत रही घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कार स्वामी रुद्रपुर निवासी रमेश लाल ने बताया की वह किसी काम से अपनी कार से काशीपुर आए थे। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह आपमें दोस्त राहुल शर्मा, अरुण और छोटू निवासी रुद्रपुर के साथ वापस अपने घर रुद्रपुर जा रहे थे। इस दौरान गाडी को उनके दोस्त राहुल चला रहे थे। आईटीआई थाना क्षेत्र में परमानंदपुर के पास एनएच 74 पर गलत दिशा से ट्रक आ गया।

ट्रक को देखते ही उससे बचने की कोशिश में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार का इंजन डिवाइडर में बुरी तरह फंस गया था। सभी लोग कार से अनन फनन से उतरे ही थे कि इसी दौरान कार में आग लग गई। उन्होंने रेत डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भयंकर हो गई। इसी बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।