Big News : कुमाऊं दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान, पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लडूंगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान, पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लडूंगा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
trivendra singh rawat

उत्तराखंड दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राजनीति के गलियारों में एक के बाद एक धमाके कर रहे हैं। इन दिनों पूर्व सीएम रावत कुमाऊं दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे हैं। जहाँ उन्होंने मिडिया से बातचीत में लाठी चार्ज को गलत बताया है।

बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज को बताया दुखद

कुमाऊं दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं वह नए पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। वही एक बार फिर त्रिवेंद्र रावत ने बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को दुखद बताते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज को सही नहीं ठहराया जा सकता।

देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना पर माफी मांग चुके त्रिवेंद्र ने कहा की अब हमारे पास माफी मांगने के सिवाय कुछ नही है। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी युवा हमारे अपने बच्चे हैं। उन बच्चों को चोट पहुंची है और उस पर मरहम लगाया जाना चाहिए, लाठीचार्ज चाहे दरोगा या एसएसपी किसी भी स्तर पर हुआ हो इसमें जांच के बाद कार्रवाई जरूर की जानी चाहिए ।

पार्टी चाहेगी तो चुनाव लडूंगा – त्रिवेंद्र

आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने या मार्गदर्शक मंडल में जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे यहां 75 साल के बाद मार्गदर्शक मंडल की उम्र होती है, पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा या मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाऊंगा।

बता दे, लगभग दो साल का समय गुजर गया है लेकिन अभी तक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। उन्होंने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ा। इस सबके बावजूद त्रिवेंद्र राज्य में सक्रिय रहे और लगातार जिलों का दौरा करते रहे हैं।

 

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।