Big News : फर्जी महिला BAMS डॉक्टर समेत दो और गिरफ़्तार, इमलाख के कारोबार का हो रहा पर्दाफाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फर्जी महिला BAMS डॉक्टर समेत दो और गिरफ़्तार, इमलाख के कारोबार का हो रहा पर्दाफाश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
FAKE BAMS DOCTOR

FAKE BAMS DOCTORफर्जी BAMS डॉक्टर प्रकरण मामले में देहरादून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे फ़र्ज़ी डिग्री प्रकरण के मास्टर माइंड इमलाख के बाद पुलिस एक एक की धर पकड़ कर गिरफ़्तारी कर रही है।

नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आज फर्जी बीएएमएस चिकित्सक अशफाक को सहारनपुर रोड से तो ज्योति को हरिद्वार के भगवानपुर से गिरफ्तार किया है। अभी तक इस मामले में 14 लोगो की गिरफ़्तारी हो चुकी है। इन दोनों ही आरोपियों ने इमलाख को बीएएमएस की डिग्री के सात लाख रूपये की रकम दी थी।

यूक्रेन तक फैला है कारोबार

आपको बता दे 10 जनवरी को एसटीएफ ने फर्जी डॉक्टर प्रकरण का खुलासा किया था। इसके बाद तीन फरवरी को एसटीएफ ने प्रकरण के मास्टरमाइंड इमलाख कर उसके काले कारोबार का पता लगाया था। इमलाख का यह कारोबार यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैल रखा था।

इमलाख को जब पुलिस रिमांड पर उसके मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज ले गई तो वहां यूक्रेन के कॉलेजों की एमबीबीएस की डिग्रियां भी बरामद की गईं। इसे लेकर सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में हालात ठीक नही हैं। लेकिन अन्य माध्यमों से इन डिग्रियों की सच्चाई पता लगाई जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।