Big News : तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा, क्यों है ये खास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा, क्यों है ये खास

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PM MODI IN KEDARNATH

पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले फिर एक बार भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भगवान केदारनाथ से पीएम मोदी का जो लगाव है वो पूरे देश को पता है। यही वजह है कि पीएम मोदी केदारनाथ में छठवीं बार दर्शन के लिए पहुंचे हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं पीएम मोदी के केदारनाथ धाम की झलकियां।

मुख्य बिंदु
पीएम मोदी केदारनाथ आपदा के बाद धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों को लगातार जाएजा लेते रहते हैं। धाम में दर्शन के दौरान ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य समाधि स्थल का भी जाएजा लिया है।पीएम मोदी ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया है। इस रोपवे के निर्माण के बाद केदारनाथ धाम पहुंचने की राह बेहद आसान हो जाएगीा।पीएम मोदी के दौरे पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई। पीएम मोदी, सीएम धामी को साथ लेकर चलते रहे।पीएम मोदी ने पिछली बार केदारनाथ में एक जनसभा को संबोधित किया था। हालांकि इस बार उन्होंने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों में लगे कुछ वर्कर्स के साथ बातचीत की।भगवान केदारनाथ के धाम में आकर पीएम मोदी हर बार अपने को उर्जा से भरा हुआ महसूस करते हैं। अक्सर वो इस बारे में अपने बयानों में बता चुके हैं।
pm modi in kedarnath
पीएम मोदी ने भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा अर्चना की है।

पीएम मोदी केदारनाथ आपदा के बाद धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों को लगातार जाएजा लेते रहते हैं। धाम में दर्शन के दौरान ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य समाधि स्थल का भी जाएजा लिया है।

PM MODI IN KEDARNATH
शंकराचार्य समाधि स्थल पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया है। इस रोपवे के निर्माण के बाद केदारनाथ धाम पहुंचने की राह बेहद आसान हो जाएगीा।

PM MODI IN KEDARNATH
रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते पीएम मोदी

पीएम मोदी के दौरे पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई। पीएम मोदी, सीएम धामी को साथ लेकर चलते रहे।

PM MODI IN KEDARNATH
पीएम मोदी अपने साथ सीएम धामी को साथ लेकर चलते रहे।

पीएम मोदी ने पिछली बार केदारनाथ में एक जनसभा को संबोधित किया था। हालांकि इस बार उन्होंने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों में लगे कुछ वर्कर्स के साथ बातचीत की।

PM MODI IN KEDARNATH
केदारनाथ में वर्कर्स के साथ बातचीत करते पीएम मोदी।

भगवान केदारनाथ के धाम में आकर पीएम मोदी हर बार अपने को उर्जा से भरा हुआ महसूस करते हैं। अक्सर वो इस बारे में अपने बयानों में बता चुके हैं।

PM MODI IN KEDARNATH
भगवान केदारनाथ के दर पर पीएम मोदी
Share This Article