Highlight : गौला नदी में डूबे युवक का शव बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गौला नदी में डूबे युवक का शव बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BODY RECOVERED FROM GAULA

BODY RECOVERED FROM GAULAहल्दवानी के गौला नदी में रविवार को डूबे दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दूसरे युवक का शव बरामद किया है।

आपको बता दें कि हल्दवानी के गौला नदी में रविवार को दो युवक नहाते समय डूब गए थे। डूबे हुए एक युवक का शव कल ही बरामद कर लिया गया था। एक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया था। पुलिस और एसडीआरएफ लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।

UKSSSC घोटाला। हरीश रावत ने दुलारा, त्रिवेंद्र ने पुचकारा, धामी ने सुधारा

इसी बीच पुलिस ने आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दूसरे युवक का शव भी गौला बैराज गेट के पास से बरामद कर लिया है।

वहीं रविवार को नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर के भुजान क्षेत्र से कोसी नदी में एयर फोर्स के दो जवान नहाने के दौरान डूब गए थे। इसमें से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक की तलाश अभी जारी है।

TAGGED:
Share This Article