Dehradun : उत्तराखंड : दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, यहां हुआ हादसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, यहां हुआ हादसा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
accident Dehradun

accident Dehradun

 

देहरादून : कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. सूचना कि थानों रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी HR 35Q 3344 और UK07 DU 9057 आपस में टकरा गई, जिसमें 6 लोग घायल हुए. घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया.

सूची घायल व्यक्ति
1 सुनीत सिंह
2 दीपेंद्र
3 दीपक
4 हेमंत सभी निवासी हरियाणा।

5. कात्यायनी डिमरी, निवासी माजरा।
6. अनुराग त्रिपाठी, निवासी जोगीवाला।

Share This Article