Haridwar : उत्तराखंड: शपथ लेने के बाद हरिद्वार पहुंचे CM धामी, गंगा आरती में हुए शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: शपथ लेने के बाद हरिद्वार पहुंचे CM धामी, गंगा आरती में हुए शामिल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
after taking oath

after taking oath

हरिद्धार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शपथ लेने के बाद गंगा आरती में हर की पौड़ी पहुंचे। जहां सीएम धामी पूजा कर रहे हैं। उसके बाद गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

उसके बाद संतों से मुलाकात कर सबाका आशीर्वाद लिया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार आज से ही काम करना शुरू कर चुकी है और शहर से गांव तक हर राज्य के विकास के लिए काम करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनियता की शपथ ली। धामी ने अपने मंत्रिमंडल में युवाओं पर भरोजा जताने के साथ ही गढ़वाल व कुमाऊं में संतुलन बनाने में भी सफल हुए हैं।

धामी ने कुमाऊं एवं गढ़वाल के साथ ही पहाड़ और मैदान के बीच संतुलन को साधने का भी प्रयास किया और वह काफी हद तक सफल भी हुए हैं। गढ़वाल से पांच तो कुमाऊं मंडल से तीन कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

Share This Article