Big News : उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम, भर्ती निकली 1521 पदों पर, और आवेदन आए रिकॉर्ड तोड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम, भर्ती निकली 1521 पदों पर, और आवेदन आए रिकॉर्ड तोड़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

देहरादून : पुलिस में 1521 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। अब इसमें तेजी आ सकती है। लेकिन जानकारी हैरानी होगी कि 1521 पदों के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किए गए हैं। भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास रिकॉर्ड 2.58 लाख आवेदन आए हैं। पुलिस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय का अगला स्टेप शुरू होगा । यानी आवेदन प्रक्रिया के बाद अप्रैल के महीने में शारीरिक परीक्षा का आयोजन होगा।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में शुरू हुई पुलिस के सिपाही के पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने तक आयोग में लगभग ढाई लाख आवेदन आए हैं जो कि अब तक किसी भर्ती की सबसे बड़ी संख्या है।

इस पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के अंतिम विवरण मांगा गया है और पूरी कोशिश की जा रही है कि अप्रैल में सारणिक परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। इसके लिए सेंटर तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Share This Article