Highlight : पहाड़ी टोपी को पहचान दिलाने वाले कैलाश भट्ट का निधन, इन्दिरेश अस्पताल में ली अंतिम सांस  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ी टोपी को पहचान दिलाने वाले कैलाश भट्ट का निधन, इन्दिरेश अस्पताल में ली अंतिम सांस 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

पहाड़ी टोपी और पारंपरिक परिधान मिरजई को देश भर में खास पहचान दिलाने वाले गोपेश्वर के हल्दापानी निवासी लोक के शिल्पी कैलाश भट्ट इस दुनिया को अलविदा कह गए। जानकारी मिली है कि बीते दिन इंदिरेश अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने से तमाम लोग शोक में डूब गए हैं। कम ही उम्र में  वो दुनिया को अलविदा कह गए।

आपको बता दें कि कैलाश भट्ट की उम्र 52 साल थी जो पिछले काफी समय से बीमार थे। सोमवार को देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी, बेटे और बेटी को छोड़ गए हैं। कैलाश जाने-माने रंगकर्मी भी थे। उनके आकस्मिक निधन से लोक संस्कृति से जुड़े लोग स्तब्ध हैं। उन्होंने इसे लोक की अपूरणीय क्षति बताया है।

जानकारी मिली है कि 16 साल की उम्र से पारंपरिक परिधानों के निर्माण का कार्य कर रहे लोक शिल्पी कैलाश भट्ट ने अपने हुनर से मिरजई, झकोटा, आंगड़ी, गाती, घुंघटी, त्यूंखा, ऊनी सलवार, सणकोट, अंगोछा, गमछा, दौंखा, पहाड़ी टोपी, लव्वा जैसे पारंपरिक परिधानों से वर्तमान पीढ़ी को परिचित कराया। कैलाश ने श्री नंदा देवी राजजात की पोशाक ही नहीं, देवनृत्य में प्रयुक्त होने वाले लुप्त हो रहे मुखौटा को भी लोकप्रियता प्रदान की।

Share This Article