Dehradun : सेना में मेजर बनी पूर्व सीएम निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक, पिता बोले-मेरे लिए गौरव का दिन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सेना में मेजर बनी पूर्व सीएम निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक, पिता बोले-मेरे लिए गौरव का दिन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
FORMER CM RAMESH POKHRIYAL NISHANK

FORMER CM RAMESH POKHRIYAL NISHANK

देहरादून : सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए मंगलवार का दिन महिला दिवस का दिन खासा खुशी भर रहा। बता दें कि पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक सेना में मेजर बन गई है। खुशी से पिता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ उनकी बेटी श्रेयसी निशंक की सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है। देवभूमि उत्तराखंड वीर-प्रसूता भूमि है। यहां औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करते हैं कि वे देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी कॅरिअर के रूप में चुनाव करें एवं स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें।

Share This Article