Dehradun : अल्लू अर्जुन ने उत्तराखंड की हसीन वादियों में बिताए 7 दिन, लौटे वापस, फैंस के साथ खिंचाई फोटो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्लू अर्जुन ने उत्तराखंड की हसीन वादियों में बिताए 7 दिन, लौटे वापस, फैंस के साथ खिंचाई फोटो

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand देहरादून : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बीते कुछ दिन पहले उत्तराखंड की हसीन वादियों में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। पुष्पा की कामयाबी के बाद वो कुछ शांति के पल बिताने के लिए देवभूमि गुपचुप तरीके से आए और आज वो वापस वौट गए हैं।

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन बीते दिन शाम 4 बजे अपने निजी चार्टर विमान से वापस लौट गए।  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखकर फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी ली। अल्लू ने भी फैंस के साथ फोटो खिंचवाई। हालांकि आते समय वो गुपचुप तरीके से आए और उनके दोस्त ने उनका स्वागत किया लेकिन जाते समय अल्लू ने फैंस से मुलाकात की और सेल्फी भी खिंचवाई।

आपको बता दें कि लगभग 6-7 दिन अल्लू अर्जुन ने उत्तराखंड में बिताए. अल्लू अर्जुव नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में रुके हुए थे। मीडिया को दूर रखा गया वो सिर्फ आराम फरमाना चाहते थे इसलिए सबसे दूरी बनाकर रखी गई लेकिन अब वो वापस लौट गए है और फिर से धमाके दार फिल्म के साथ पर्दे पर एंट्री करेंगे।

Share This Article