Haridwar : उत्तराखंड : कुछ दिन पहले हुई थी शादी, अचानक पहुंच गई थाने, पुलिस भी हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कुछ दिन पहले हुई थी शादी, अचानक पहुंच गई थाने, पुलिस भी हैरान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DULHAN

DULHAN

रुड़की: रुड़की में एक नवविवाहिता ससुराल से भागकर अपने मायके पहुंच गई। मायके वालों ने ससुराल भेजने का दबाव बनाया तो वो कोतवाली पहुंच गई। वो पुलिस से गुहार लगाती रही कि मुझे ससुराल नहीं जाना है। उसका कहना है कि उसे वहां अच्छा नहीं लगता और आगे पढ़ना है। पुलिस ने विवाहिता को समझा बुझाकर शांत कराया।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र एक विवाहिता रोते हुए कोतवाली पहुंची। विवाहिता को रोता देख पहले तो पुलिस को लगा कि शायद ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे होंगे। लेकिन, जब विवाहिता से पूछताछ की गई तो सच्चाई का पता चला। उसने बताया उसकी शादी 10 दिन पहले ही बहादराबाद निवासी एक युवक से हुई थी। ससुराल में उसका मन नहीं लग रहा था। इसलिए वह अपने मायके आ गई। माता-पिता जबरन उसे ससुराल भेजना चाहते हैं। जबकि, वह पढ़ना चाहती है।

थोड़ी देर बाद ही विवाहिता के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इतना पैसा लगाकर उन्होंने शादी की है। अब वह उसे कैसे अपने घर रख सकते हैं। उनकी और भी बेटियां हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि विवाहिता को समझा बुझाकर शांत कराया गया।

Share This Article