Haridwar : उत्तराखंड आने वाले कृपया ध्यान दें, 28 फरवरी तक यहां बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, रुट प्लान जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड आने वाले कृपया ध्यान दें, 28 फरवरी तक यहां बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, रुट प्लान जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

हरिद्वार : हरिद्वार आने वाले यात्री कृपया ध्यान दे। बता दें कि हरिद्वार में 28 फरवरी तक बड़े वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने नया रुट प्लान जारी किया है। आपको बता दें कि फाल्गुन कांवड़ यात्रा के चरम पर पहुंचने के चलते ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कांवड़ मेले की समाप्ति तक हरिद्वार-नजीवाबाद हाईवे पर भारी वाहन सुबह 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक पूरी तरह से बैन रहेंगे। अगर किसी वाहन को नजीवाबाद की तरफ आना-जाना है तो वह वाया जगजीतपुर, लक्सर, मंडावली, बिजनौर से होते हुए जा सकेगा। इसी तरह रुड़की से देहरादून जाने वाले भी छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ होते हुए जा सकेंगे।

सीओ यातायात राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी तक के लिए यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। शहर क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे। बताया कि रसियाबड़ से पैदल कांवड़ यात्री हाईवे क्रॉस करके नहर पटरी से होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होते हैं इसलिए यहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। बताया कि 4.2 डायवर्जन-नजीबाबाद से आने वाले कांवड़ यात्रियों के वाहन नीलधारा पर्किंग में पार्क होंगे। यहां से कांवड़िए नमामि गंगे घाट, चंडीपुल, आनंद वन समाधि पार्किंग, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग अंडर पास से होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचेंगे।

नीलधारा पार्किंग से कांवड़ यात्रियों के वाहन हनुमान मंन्दिर से डायवर्ट कर चंडी चौकी होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होंगे। चंडी चौकी से कांवड़ियों के वाहन चंडीचौक की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें हनुमान मंदिर तिराहे से डायवर्ट कर नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

Share This Article